#सृजन
सृजन किसी भी चीज का कभी सरल नही होता । एक सुंदर घड़े के निर्माण हेतु कुंभार को कभी हल्की तो कभी कठोर थाप लगानी पड़ती है ।
उसी प्रकार जीवन में भी कभी हल्के तो कभी कठोर निर्णय लेने होते हैं।
कठोर निर्णय लेना भी सरल नही होता । घड़े के समान जीवन के बिखरने का भय भला एक सृजनकर्ता से अधिक किसे होगा !
परंतु निर्णय लेना होता है ।
किसी चीज का सृजन कर के देखो स्वयं जान लोगे !
-अजय